2 Sad News : लक्ष्मीकांत के बड़े भाई दिग्गज एक्टर रवींद्र बेर्डे का निधन, इधर-इस कॉमेडियन की हार्ट अटैक से मौत

By: RajeshM Wed, 13 Dec 2023 1:09:04

2 Sad News : लक्ष्मीकांत के बड़े भाई दिग्गज एक्टर रवींद्र बेर्डे का निधन, इधर-इस कॉमेडियन की हार्ट अटैक से मौत

मनोरंजन जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है। मराठी फिल्मों के दिग्गज एक्टर रवींद्र बेर्डे का बुधवार (13 दिसंबर) को कैंसर के कारण निधन हो गया। उन्हें 2 दिन पहले ही दिल की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें वापस घर लाया गया। रवींद्र लंबे अरसे से कैंसर से पीड़ित थे। वे 78 साल के थे। रवींद्र की मौत की खबर मिलते ही मराठी फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

रवींद्र के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, बहू और पोते-पोतियां हैं। रवींद्र मशहूर कॉमेडियन लक्ष्मीकांत बेर्डे के बड़े भाई थे। मैंने प्यार किया व हम आपके हैं कौन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले लक्ष्मीकांत ने 50 साल की उम्र में ही साल 2004 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी किडनी खराब हो गई थी। बहरहाल रवींद्र की बात करें तो उन्होंने 300 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया।

इनमें ‘चंगू मंगू’, ‘धमाल बाबल्या गणप्याची’, ‘एक गाडी बाकी अनाडी’, ‘खतरनाक’, ‘होऊन जाऊदे’, ‘हमाल दे धमा’, ‘थरथराट’, ‘धडाकेबाज’, ‘गंमत जंमत’, ‘झपाटलेल्या’ जैसी लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं। उनकी जोड़ी को अशोक सराफ, विजय चव्हाण, महेश कोठारे संग खूब पसंद किया गया। रवींद्र ‘सिंघम’ सहित कुछ हिंदी फिल्मों में भी नजर आए थे। रवींद्र ने साल 1965 में थिएटर में कदम रखा।

marathi actor ravindra berde,marathi comedian santosh chordia,ravindra berde,ravindra berde passes away,comedian santosh chordia,santosh chordia death

कॉमेडियन संतोष चोरड़िया ने 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन संतोष चोरड़िया का निधन हो गया है। उन्होंने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके हार्ट अटैक आया था। संतोष समाजसेवी होने के साथ राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। संतोष के परिवार में एक भाई, एक बेटा अजिंक्य और बेटी अपूर्वा है। संतोष की अचानक मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

संतोष पिछले 38 सालों से टेलीविजन, फिल्मों और थिएटर में काम कर फैंस का दिल जीत रहे थे। उन्हें 'जीना इसी का नाम' और 'फूल 2 धमाल' जैसे टीवी शो में शानदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें मिली थीं। संतोष ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी कला का परचम लहराया और वाहवाही लूटी। अभिनेता ने 15 हजार से अधिक थिएटर्स में काम भी किया।

सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच, संतोष की अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने 8 दिसंबर को शेयर किया था। संतोष की यह पोस्ट मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन जूनियर महमूद के लिए थी। संतोष ने वीडियो साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। 67 वर्षीय महमूद के कैंसर था।

ये भी पढ़े :

# वसुंधरा राजे के साथ अपने तल्ख रिश्तों पर दीया कुमारी ने बोली यह बात

# दुबई में पकड़ा गया महादेव ऐप का मालिक रवि उप्पल, इंटरपोल ने जारी किया था रेड नोटिस

# 2 News : आसिम से ब्रेकअप के बाद चार धाम यात्रा पर निकलीं हिमांशी, इधर-एजाज और पवित्रा के रिश्ते में भी आई दरार!

# जॉर्जिया एंड्रियानी ने बताया किसलिए हुआ अरबाज खान से ब्रेकअप, मलाइका अरोड़ा को लेकर भी कही यह बात

# 2 News : मनीषा रानी ने खरीदी मर्सिडीज, शेयर किया खुशियोंभरा वीडियो, सुकेश ने फिर लिखा जैकलीन को लव लैटर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com